Azan Ke Baad Ki Dua: In Hindi, Arabic, Roman English with Tarjuma. बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम, अस्सलामुअलैकुम वारहमतुल्लाहि वबरकातुह, मेरे प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों, ये अज़ान के बाद की दुआ है, जिसको हर अज़ान के बाद पढ़ी जाती है. आज अज़ान के बाद की दुआ को हिंदी,अरबी, इंग्लिश तर्जुमे के साथ सीखेंगे. इंशाल्लाह अल्लाह हमने इस्को याद कर अमल करनेकी तौफीक अता करे, अमीन.
Azan Ke Baad Ki Dua in Arabic
اَللّٰہُمَّ رَبَّ ھٰذِہِ الدَّعْوَةِ التَّآمَّةِ وَالصَّلٰوةِ الْقَآئِمَةِ اٰتِ مُحَمَّدَنِ الْوَسِیْلَةَ وَالْفَضِیْلَةَوَالدَّرَجَتَہ الرَّفِیٌعَتَہ وَابْعَثْہُ مَقَامًا مَّحْمُوْدَنِ الَّذِیْ وَعَدْتَّہ وَر زُکنا شَفاعَتَھُ یَوٌمَ الٌقِیٰمَتہِ اِنَّکَ لَا تُخٌلِفُ الٌمِیٌعَاد
Azan Ke Baad Ki Dua in Hindi
अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़िहिद दअ-वातिताम्मति वस्सलातिल काइमति आति मुहम्म-द-निलवसी लता वल फ़ज़ी-ल-त वद्द-र-ज तर्रफ़ी-अ-त वब्-असहु मक़ामम म्हमू द-निल-लज़ी व अत्तहू वर्जुक्ना शफ़ा अ-त-हु यौमल क़ियामति इन्न-क़ ला तुस्लिफुल मिआदि.
Azan Ke Baad Ki Dua in Roman English
Allaahumma Rabba Haazihid Da-vaatitaammati Vassalaatil Kaimati Aati Muhamm-da-nilavasee Lata Val Fazee-la-ta Vadd-ra-ja Tarrafee-a-ta Vab-asahu Maqaamam Mhamoo Da-nil-lazee Va Attahoo Varjukna Shafa A-ta-hu Yaumal Qiyaamati Inn-qa La Tusliphul Miaadi.
Azan Ke Baad Ki Dua Trajuma in Hindi
ए अल्लाह ! ए परवरदिगार इस पूरी पुकार और कायम होने वाली नमाज़ के रब हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम को वसीला और फ़ज़ीलत और बुलंद दर्ज़ा अता फरमा और उनको मक़ामे महमूद में खड़ा कर जिसका तूने उनसे वादा किया और हमें कयामत के दिन उनकी शफाअत से बहरामंद कर। बेशक तू वादा खिलाफी नहीं करता।
Azan Ke Baad Ki Dua in English
O Allah! O God, please grant Hazrat Muhammad Sallallahu Alaihi Wasallam the Lord of this complete call and constant prayer, greatness and high status and make him stand in the place of Mahmood which you promised him and make us blessed with his intercession on the Day of Judgment. Surely you do not break your promise.
मेरे प्यारे इस्लामी भाई बहनो, आज हमने अज़ान के बाद की दुआ तर्जुमे के साथ सीखी, अगर आपको ये पोस्ट से कुछ सिखने को मिला है, तो आप इससे दूसरों को शेयर कर सवाब के हकदार बने.