Taraweeh Ki Dua: In Hindi, Arabic, English with Tarjuma. बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम, अस्सलामुअलैकुम वारहमतुल्लाहि वबरकातुह, मेरे प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों, ये तरावीह की दुआ है, जिसको हर 4 नफिल नमाज़ के बाद पढ़ी जाती है. आज तरावीह की दुआ को हिंदी,अरबिक, इंग्लिश तर्जुमे के साथ सीखेंगे. इंशाल्लाह अल्लाह हमने इस्को यद् कर अमल करनेकी तौफीक अता करे, अमीन.
तारावीह की नमाज़ में आमतौर पर 20 रकात अदा की जाती हैं। कुछ लोग 8 रकात भी पढ़ते हैं, यह भी जायज़ है। पैगंबर मोहम्मद (ﷺ) ने भी 8 रकात पढ़ी हैं, और 20 रकात का भी एहतराम सहाबा-ए-किराम से साबित है। यह 2-2 रकात करके पढ़ी जाती है। हर 4 रकात के बाद थोड़ा आराम (विश्राम) किया जाता है, इसलिए इसे “तारावीह” कहा जाता है, जिसका मतलब है “आराम के साथ पढ़ी जाने वाली नमाज़”। तारावीह की नमाज़ पढ़ने का मकसद अल्लाह की इबादत करना और रमज़ान के महीने में कुरआन-ए-पाक की तिलावत सुनना है। इसके जरिए इंसान अल्लाह के करीब होता है और अपने गुनाहों की माफी मांगता है। यह नमाज़ पूरी रात अदा की जा सकती है, लेकिन आम तौर पर इसे इशा की नमाज़ के बाद पढ़ा जाता है।
Taraweeh Ki Dua in Arabic
سُبْحَانَ ذِی الْمُلْکِ وَالْمَلَکُوْتِ سُبْحَانَ ذِی الْعِزَّةِ وَالْعَظَمَةِ وَالْهَيْبَةِ وَالْقُدْرَةِ وَالْکِبْرِيَآئِ وَالْجَبَرُوْتِ ط سُبْحَانَ الْمَلِکِ الْحَيِ الَّذِی لَا يَنَامُ وَلَا يَمُوْتُ سُبُّوحٌ قُدُّوْسٌ رَبُّنَا وَرَبُّ الْمَلَائِکَةِ وَالرُّوْحِ ط اَللّٰهُمَّ اَجِرْنَا مِنَ النَّارِ يَا مُجِيْرُ يَا مُجِيْرُ يَا مُجِيْر۔
Taraweeh Ki Dua in Hindi
सुब्हा – न जिल मुल्की वल म-ल-कुत, सुब्हा – न जिल इज्जती वल अ-ज़-मती वल-हैबती, वल कुदरती वल किब्रियाई वला जा ब रूत, सुब्हा-नल मलिकिल हैय्यिल्ल्जी ला यानामु व ला यमूत, सुब्बुन कुद्दुसुन रब्बुना व रब्बुल मलाईकती वरूह, अल्लाहुम्मा अजिरना मिनन्नारी, या मुजिरू या मुजीरू या मुजिर
Taraweeh Ki Dua in Roman English
Subhana zil mulki wal malakut. Subhana zil izzati wal azmati wal haibati wal qudrati wal kibriya ay wal jabaroot. Subhanal malikil hayyil lazi la yanaamo wala yamato subbuhun quddusun rabbuna wa rabbul malaikati war ruh-allahumma ajirna minan naar ya mujiro ya mujiro ya mujeer.
Taraweeh Ki Dua Trajuma in Hindi
पाक है वो अल्लाह जो मुल्क और बादशाहत वाला है | पाक है वो अल्लाह जो इज्ज़त वाला, और अज़मत वाला, और हैबत वाला, और कुदरत वाला, और बड़ाई वाला, और सतवत वाला है | पाक है वो अल्लाह जो बादशाह है, जिंदा रहने वाला है, के ना उसके लिए नींद है और ना मौत है, वो बे इन्तेहा पाक है, और बेइंतेहा मुक़द्दस है, हमारा परवरदिगार फरिश्तों और रूह का परवरदिगार है | ए अल्लाह जहन्नम की आग से हमें बचाना | ऐ बचाने वाले, ऐ पनाह देने वाले, ऐ निजात देने वाले I
Taraweeh Ki Dua In English
Glory be to the owner of the kingdom of the earth and the heavens. Glory be to He who commands respect and honor and magnificence and awe and power and greatness and omnipotence. Glory be to the sovereign, the ever-living, Who does not sleep nor die. He is the most praised, the most holy, Our Lord, and the Lord of all the angels and the spirit. O Allah! save us from the fire of hell. O protector! O protector! O protector!
मेरे प्यारे इस्लामी भाई बहनो, आज हमने तरावीह की दुआ तर्जुमे के साथ सीखी, अगर आपको ये पोस्ट से कुछ सिखने को मिला है, तो आप इससे दूसरों को शेयर कर सवाब के हकदार बने.