या नबी सलाम अलैका(Ya Nabi Salam Alaika Salam Lyrics in Hindi) एक मशहूर इस्लामी सलाम (दुरूद) है, जिसे मुसलमान अपने प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) पर पढ़ते हैं। यह सलाम अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की शान में इज्जत और मोहब्बत का इज़हार करता है।इस सलाम का अर्थ है: “ऐ नबी! आप पर सलाम हो।” इसका उपयोग अक्सर इस्लामी जलसों, महफिलों और खास मौकों पर किया जाता है, खासकर मिलादुन्नबी, महफिल-ए-नात और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में।

Ya Nabi Salam Alaika Salam Lyrics in Hindi
या नबी सलाम ‘अलैका!
या रसूल सलाम ‘अलैका!
या हबीब सलाम ‘अलैका!
स़लवातुल्लाह ‘अलैका!
ए मेरे मौला के प्यारे
नूर की आँखों के तारे
अब किसे स्येद पुकारे
हम तुम्हारे तुम हमारे
रहमतों के ताज वाले !
दो-जहाँ के राज वाले !
‘अर्श की मे’राज वाले !
‘आसियों की लाज वाले !
दिल को रास भी तुम्हीं हो
ग़म-शनास भी तुम्हीं हो
दिल की आस भी तुम्हीं हो
दिल के पास भी तुम्हीं हो
त़ल’अल-बद्रु ‘अलैना
मिन स़निय्यतिल-वदा’इ
वजब-श्शुक्रु ‘अलैना
मा द’आ लिल्लाहि दा’ई
जान कर काफ़ी सहारा
ले लिया है दर तुम्हारा
ख़ल्क़ के वारिस ! ख़ुदा-रा
लो सलाम अब तो हमारा
अज़-तुफ़ैल-ए-ग़ौस-ए-आ’ज़म
बादशाह-ए-हर-दो-‘आलम !
सदक़ा-ए-इमाम-ए-आ’ज़म
दूर हों सभी के रंज-ओ-ग़म
तेरी जुस्तुजू में जीना
तेरी आरज़ू में मरना
यही मेरी ज़िंदगी है
यही मेरी बंदगी है
दो-जहाँ के आप वाली
आप के औसाफ़ ‘आली
आप की सीरत मिसाली
दीजिए ‘इश्क़-ए-बिलाली
शायर:
ख़्वाजा मुहम्मद अकबर वारसी और दीगर
यह सलाम(Ya Nabi Salam Alaika Salam Lyrics in Hindi) सुनने और पढ़ने में बेहद खुबसूरत और रूहानी असर रखता है। मुसलमान इसे खासकर नबी-ए-करीम (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की याद में बड़े शौक और इमान के साथ पढ़ते हैं।