मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
प्यारे आका आए, झूमो… मेरे मौला आए, झूमो
ईद-ए-मीलाद-उन-नबी है, दिल बड़ा मस्रूर है
ईद दीवानों की है, तू बड़ा रबी-उल-नूर है
मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
मेरे हामी आए, झूमो… मेरे यार आए, झूमो
इस तरफ जो नूर है, तो उस तरफ भी नूर है
ज़र्रा-ज़र्रा सब जहाँ का नूर से معمूर है
मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा
ग़मख़्वार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा
मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
मेरे हामी आए, झूमो… मेरे यार आए, झूमो
हर फ़रिश्ता है खुश, आज हर हूर खुश है
हाँ मगर शैतान उदास, बहुत रंजीदा है
मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा
सब झूम के बोलो मरहबा, सब मिलकर बोलो मरहबा
मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
सरकार की आमद से दिल मस्त हुआ, मगन हुआ
क्या ज़मीन, क्या आसमान – हर तरफ छाया नूर है
मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा
ग़मख़्वार की आमद मरहबा, अनवार की आमद मरहबा
मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
जश्न-ए-मीलाद-उन-नबी है, क्यों न झूमें आज हम
मुस्कुराती हैं बहारें, सब फज़ा पर नूर है
मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा
सब मिलकर बोलो मरहबा, आका की आमद मरहबा
ग़म के बादल छंट गए, हर ग़मज़दा झूम उठा
आ गया खुशियाँ लिए, माह-ए-रबी-उल-नूर है
मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
आमिना, तुझे मुबारक हो शाह की मीलाद
तेरा आँगन नूर से भर गया, घर का घर सब नूर है
मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा
ग़मख़्वार की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा
सब मिलकर बोलो मरहबा, हज़ूर की आमद मरहबा
मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
मैं हूँ गुलाम-ए-मुस्तफ़ा, अत्तार का दावा यही है
काश आका भी यह फरमा दें – हमें मंज़ूर है
मेरे आका आए, झूमो… मेरे दाता आए, झूमो
शायर:
मुहम्मद इल्यास अत्तार क़ादरी
नात-ख़्वाँ:
ओवैस रज़ा क़ादरी
हाफ़िज़ ताहिर क़ादरी
मुहम्मद हस्सान रज़ा क़ादरी