Surah Al Feel: In Arabic, Hindi, Roman English with Tarjuma. बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम, अस्सलामुअलैकुम वारहमतुल्लाहि वबरकातुह, मेरे प्यारे इस्लामी भाई बहनो, सूरह अल-फील कुरआन मजीद के 105वें पारे की एक छोटी लेकिन बहुत महत्वपूर्ण सूरह है। यह सूरह मक्का में नाज़िल हुई थी और इसमें 5 आयतें हैं। इस सूरह में एक ऐतिहासिक घटना का ज़िक्र किया गया है जो इस्लामिक इतिहास में “अस्हाब अल-फील” के नाम से मशहूर है।
आज हम सूरह अल फिल को तर्जुमा के साथ सीखीगे,और अल्लाह से दुआ करते हैं, हमें इसको याद करने की और समझने की तौफीक आता करे।
सूरह अल-फील का ऐतिहासिक संदर्भ
यह सूरह उस घटना का ज़िक्र करती है जो इस्लाम के नबी हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की पैदाइश से कुछ समय पहले घटी थी। यमन का हाकिम अबराहा ने मक्का में काबा शरीफ को नष्ट करने के इरादे से एक विशाल सेना तैयार की, जिसमें हाथियों का भी इस्तेमाल किया गया था। अबराहा ने मक्का की तरफ बढ़ते हुए यह नीयत बनाई थी कि काबा की इमारत को गिरा दिया जाए ताकि यमन का शहर सना धार्मिक केंद्र बन जाए और लोग वहीं जाकर इबादत करें।
जब अबराहा की सेना मक्का पहुंचने वाली थी, तो अल्लाह ने उसकी हिफाज़त के लिए एक चमत्कारी हस्तक्षेप किया। अल्लाह ने आकाश से छोटे-छोटे परिंदे भेजे, जिनके पंजों और चोंचों में छोटे-छोटे पत्थर थे। इन पत्थरों से अबराहा की सेना पर हमला किया गया, और वे पत्थर उनकी सेना को इस कदर तबाह कर गए कि वे बुरी तरह से खत्म हो गए। इस तरह अल्लाह ने काबा की हिफाज़त की और अबराहा की योजना को नाकाम कर दिया।
Surah Al Feel(Al-Fil) in Arabic
بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
أَلَمۡ تَرَ كَيۡفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصۡحَٰبِ ٱلۡفِيلِ أَلَمۡ يَجۡعَلۡ كَيۡدَهُمۡ فِي تَضۡلِيلٖ وَأَرۡسَلَ عَلَيۡهِمۡ طَيۡرًا أَبَابِيلَ تَرۡمِيهِم بِحِجَارَةٖ مِّن سِجِّيلٖ فَجَعَلَهُمۡ كَعَصۡفٖ مَّأۡكُولِۭ
Surah Al Feel(Al-Fil) in Hindi
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
अलम तरा कैफा फअला रब्बुका बि अस हाबिल फील, अलम यज अल कैदहूम फ़ी तजलील, व अरसला अलैहिम तैरन अबाबील, तरमीहीम बि हिजारतिम मिन सिज्जील, फजा अलहुम का अस्फिम माकूल.
Surah Feel in Roman English
Bismillaahir Rahmaanir Raheem
Alam tara kaifa fa’ala rabbuka bi ashaabil feel, Alam yaj’al kaidahum fee tadleel, Wa arsala ‘alaihim tairan abaabeel, Tarmeehim bihijaaratim min sijjeel, Faja ‘alahum ka’asfim m’akool.
Surah Feel Tarjuma in Hindi
अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है।
क्या तुमने देखा नहीं कि तुम्हारे रब ने हाथीवालों के साथ कैसा बरताव किया?
क्या उसने उनकी चाल को विफल नहीं कर दिया?
और उसने उन पर पक्षियों की उड़ानें भेजीं,
उनपर कंकरीले पत्थर मार रहे थे
फिर उसने उन्हें डंठलों और पुआल के खाली खेत के समान बना दिया, (जिनमें से अनाज भी खा लिया गया है)।
Surah Al Fil(Al-Feel) in English
Beginning in the name of Allah, the Most Gracious, the Most Merciful.
Have you not seen how your Lord dealt with those who had elephants?
Did He not frustrate their plot?
And He sent down upon them flights of birds,
hurling at them pebbles,
Then He made them like an empty field of stalks and straw, (of which even the grain has been eaten).
इस सूरह का पढ़ना हमें यह याद दिलाता है कि अल्लाह तआला हर चीज़ पर काबू रखता है और उसकी मर्जी के बिना कुछ नहीं हो सकता। इस्लाम के शुरुआती दौर में, यह घटना मुसलमानों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनी, क्योंकि यह दिखाता है कि अल्लाह हमेशा अपने ईमान वालों के साथ है और जो लोग उसकी मर्यादा को तोड़ने की कोशिश करेंगे, उन्हें नाकामी और तबाही का सामना करना पड़ेगा।
मेरे प्यारे इस्लामी भाई बहनो, आज हमने सूरह अल फिल तर्जुमे के साथ सीखा, अगर आपको ये पोस्ट से कुछ सिखने को मिला है, तो आप इससे दूसरों को शेयर कर सवाब के हकदार बने.