Sone Ki Dua: In Hindi, Arabic, Roman English with Tarjuma. इस्लाम में सोने से पहले भी अल्लाह से रहमत और हिफाज़त मांगने के लिए दुआ पढ़ने की हिदायत दी गई है। यह दुआ न सिर्फ हमारे दिन के अंत को बरकत से भर देती है, बल्कि हमें अल्लाह की सुरक्षा में रखने का भी ज़रिया है। सोने से पहले की दुआ हमें याद दिलाती है कि हमारा जीवन अल्लाह की रहमत से घिरा हुआ है और हमें हर काम के लिए उसी पर भरोसा करना चाहिए।
मेरे प्यारे इस्लामी भाई बहनो, आज हम सोने से पहले की दुआ को तर्जुमा के साथ सीखीगे,और अल्लाह से दुआ करते हैं, हमें इसको याद करने की और समझने की तौफीक आता करे।
Sone Ki Dua in Arabic
بِاسْمِكَ اللَّهُمَّ أَمُوتُ وَأَحْيَا
Sone Ki Dua in Hindi
बिस्मिका अल्लाहुम्मा अमुतु व अह्या।
Sone Ki Dua in Roman English
Bismika Allahumma Amutu Wa Ahya.
Sone Ki Dua Tarjuma in Hindi
ऐ अल्लाह! तेरे नाम के साथ मैं मरता हूँ और (नींद से) ज़िंदा होता हूँ।
Sone Ki Dua in English
O Allah! With Your name I die and rise (from sleep).
हदीस में सोने की दुआ
रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फरमाया कि जब कोई व्यक्ति सोने के लिए जाए, तो उसे इस दुआ को पढ़ना चाहिए। यह दुआ हमारे दिन के अंत को बरकत से भर देती है और हमारे नींद के समय को भी अल्लाह की रहमत में ढाल देती है।
सोने से पहले की दुआ पढ़ने से हमारी रातें अल्लाह की रहमत और सुरक्षा में गुजरती हैं। यह हमें सुकून की नींद देती है और हमें यह एहसास दिलाती है कि हमारा हर काम, यहां तक कि हमारी नींद भी, अल्लाह के हुक्म से होती है। मेरे प्यारे इस्लामी भाई बहनो, आज हमने सोने से पहले की दुआ को तर्जुमे के साथ सीखा, अगर आपको ये पोस्ट से कुछ सिखने को मिला है, तो आप इससे दूसरों को शेयर कर सवाब के हकदार बने.