Surah Quraish: In Hindi, Arabic, Roman English with Tarjuma. बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम, अस्सलामुअलैकुम वारहमतुल्लाहि वबरकातुह, मेरे प्यारे इस्लामी भाई बहनो, आज हम सूरह क़ुरैश को तर्जुमा के साथ सीखीगे,और अल्लाह से दुआ करते हैं, हमें इसको याद करने की और समझने की तौफीक आता करे।
Surah Quraish in Arabic
بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
لِإِيلَٰفِ قُرَيۡشٍ
إِۦلَٰفِهِمۡ رِحۡلَةَ ٱلشِّتَآءِ وَٱلصَّيۡفِ
فَلۡيَعۡبُدُواْ رَبَّ هَٰذَا ٱلۡبَيۡتِ
ٱلَّذِيٓ أَطۡعَمَهُم مِّن جُوعٖ وَءَامَنَهُم مِّنۡ خَوۡفِۭ
Surah Quraish in Hindi
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
लि-इलाफी कुरैश
इलाफिहिम् रिह् ल तशिशिता इ वस्सैफ़
फल यअबुदू रब् ब हाजल् बैत
अल्ल्जी अत अ म हुम् मिन् जूअिव् व आ म नहूम मिन् खौफ
Surah Quraish in Roman English
Bismilla Hiraahma Nir Rahaeem
Li Ilaafi Quraish
Ilafihim Rih L Tashita I Wassaif
Fal Ya’abudu Raba Haajal Bait
Al laji At A Ma Hum Min Juaiw wa Aa Manahum Min Khauf
Surah Quraish Tarjuma in Hindi
अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है।
चूँकि क़ुरैश को जाड़े और गर्मी के सफ़र से मानूस कर दिया है
तो उनको मानूस कर देने कि वजह से
इस घर के मालिक कि इबादत करनी चाहिए
जिसने उनको भूख लगने पर खाना दिया है, और अमन अता किया
Surah Quraish in English
Starting with the name of Allah, the Most Gracious, the Most Merciful.
Since the Quraish have been made free from the journeys of winter and summer,
They should worship the Lord of this House, because of being made free,
Who has given them food when they were hungry, and has given them peace.
Surah Quraish Benefits (सूरह कुरैश के फ़ायदे)
- भय और चिंता से मुक्ति: सूरह कुरैश को पढ़ने से इंसान के दिल से डर और चिंता दूर होती है। यह सूरह अल्लाह की सुरक्षा और शांति की तरफ इशारा करती है।
- रिज़्क़ में बरकत: सूरह कुरैश को नियमित पढ़ने से अल्लाह तआला इंसान के रिज़्क़ में बरकत देते हैं। इसमें यह दुआ भी शामिल है कि अल्लाह हमें भूख और गरीबी से बचाए रखें।
- सफर की सुरक्षा: अगर कोई शख्स सफर पर जा रहा हो तो वह सूरह कुरैश की तिलावत करे। इस सूरह की बरकत से अल्लाह उस शख्स को सफर में सुरक्षा और आसानी अता फरमाते हैं।
- दिल की मजबूती: सूरह कुरैश को पढ़ने से इंसान का दिल मजबूत होता है। यह सूरह कुरैशियों की सुरक्षा के बारे में है, और इसके ज़रिए हमें यह सीख मिलती है कि अल्लाह ही सबसे बड़ा हिफाज़त करने वाला है।
- रिश्तों में सुधार: सूरह कुरैश को पढ़ने से रिश्तों में प्यार और सहयोग बढ़ता है। यह सूरह हमें याद दिलाती है कि अल्लाह तआला ने इंसानों को एक दूसरे का मददगार बनाया है।
- सालिमानी में सफलता: अगर किसी को कारोबार या व्यापार में मुश्किलें आ रही हैं, तो सूरह कुरैश की तिलावत करने से अल्लाह तआला उस इंसान के कारोबार में बरकत डालते हैं और उसे हर मुश्किल से निकालते हैं।
मेरे प्यारे इस्लामी भाई बहनो, आज हमने सूरह क़ुरैश (Surah Quraish) तर्जुमे के साथ सीखा, अगर आपको ये पोस्ट से कुछ सिखने को मिला है, तो आप इससे दूसरों को शेयर कर सवाब के हकदार बने.