Surah Al Ikhlas | Surah Ikhlas In Hindi

Surah Ikhlas in Arabic

Surah Al Ikhlas In Hindi

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
قُلۡ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌ
ٱللَّهُ ٱلصَّمَدُ
لَمۡ يَلِدۡ وَلَمۡ يُولَدۡ
وَلَمۡ يَكُن لَّهُۥ كُفُوًا أَحَدُۢ

Surah Al Ikhlas in Hindi

Surah Ikhlas In Roman English

Surah Ikhlas Tarjuma in Hindi

Surah Ikhlas In English

Surah Ikhlas Benefits(सूरह इख़लास के फायदे)

  1. सूरह इखलास को 11 बार पढ़ने से जन्नत में उसके लिए महल बनाए जाएंगे।
  2. सूरह इखलास को 100 बार पढ़ने से पिछले 25 सालों के सारे गुनाह माफ हो जाते हैं (छोटे-मोटे गुनाह), इस सूरह को लगातार पढ़ने से दिल सच्चा रहेगा इंशाअल्लाह, और अल्लाह आपके रिज़्क को भी बढ़ाएगा, जिससे आपको भरपूर दौलत मिलेगी इंशाअल्लाह। (किसी बेगुनाह की हत्या या लोगों की संपत्ति हड़पने के गुनाहों को छोड़कर)।
  3. इखलास को 100 बार पढ़ो और अपने दाहिनी ओर जन्नत में दाखिल हो जाओ।
  4. दिन में 200 बार इखलास पढ़ने से 50 साल के गुनाह मिट जाएंगे।
  5. सोते समय इसे पढ़ो और तुम मौत के अलावा हर चीज से सुरक्षित और निडर रहोगे।

You may also like

Leave a Comment