Surah Al Ikhlas in Hindi, Roman English, Arabic with Tarjuma (सूरह इखलास हिन्दी में) हजरत अब्दुल्लाह बिन मसूद की रिवायत है कि कुरैशी लोगों ने रसूलल्लाह सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम से कहा कि अपने रब का नसब हमें बताएं इस पर यह सूरह नाजिल हुई। जिसका नाम सूरह इखलास है। सूरह अल-इखलास का अर्थ है “शुद्धता”(The Purity) या “परिष्करण”(The Refining) है।
Surah Ikhlas in Arabic
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
قُلۡ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌ
ٱللَّهُ ٱلصَّمَدُ
لَمۡ يَلِدۡ وَلَمۡ يُولَدۡ
وَلَمۡ يَكُن لَّهُۥ كُفُوًا أَحَدُۢ
Surah Al Ikhlas in Hindi
बिस्मिल्ला–हिर्रहमा–निर्रहीम
कुल हुवल लाहू अहद
अल्लाहुस समद
लम यलिद वलम यूलद
वलम यकूल लहू कुफुवन अहद
Surah Ikhlas In Roman English
Bismillah Hir Rahman Nir Raheem
Qul huwal laahu ahad
Allah hus-samad
Lam yalid wa lam yoolad
Wa lam yakul-lahoo kufuwan ahad
Surah Ikhlas Tarjuma in Hindi
शुरू अल्लाह के नाम से जो बहुत बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है।
आप कह दीजिये कि अल्लाह एक है
अल्लाह बेनियाज़ है
वो न किसी का बाप है न किसी का बेटा
और न कोई उस के बराबर है ।
Surah Ikhlas In English
In the name of God, the most gracious, the most merciful
Say, “He is God, One.”
God is eternal
He did not beget nor was he born
And there was no one equal to him
Surah Ikhlas Benefits(सूरह इख़लास के फायदे)
अबू सईद अल-खुदरी (र.अ.) ने बताया:
एक आदमी ने दूसरे को सूरत अल-इखलास बार-बार पढ़ते सुना। अगली सुबह वह अल्लाह के रसूल के पास आया और उन्हें इसके बारे में बताया जैसे कि वह इसे कम सवाब समझता हो। इस पर अल्लाह के रसूल ने कहा, “उसकी कसम जिसके हाथ में मेरी जान है, यह सूरा कुरान के एक तिहाई के बराबर है।” [बुखारी किताब 9, हदीस 21]
- सूरह इखलास को 11 बार पढ़ने से जन्नत में उसके लिए महल बनाए जाएंगे।
- सूरह इखलास को 100 बार पढ़ने से पिछले 25 सालों के सारे गुनाह माफ हो जाते हैं (छोटे-मोटे गुनाह), इस सूरह को लगातार पढ़ने से दिल सच्चा रहेगा इंशाअल्लाह, और अल्लाह आपके रिज़्क को भी बढ़ाएगा, जिससे आपको भरपूर दौलत मिलेगी इंशाअल्लाह। (किसी बेगुनाह की हत्या या लोगों की संपत्ति हड़पने के गुनाहों को छोड़कर)।
- इखलास को 100 बार पढ़ो और अपने दाहिनी ओर जन्नत में दाखिल हो जाओ।
- दिन में 200 बार इखलास पढ़ने से 50 साल के गुनाह मिट जाएंगे।
- सोते समय इसे पढ़ो और तुम मौत के अलावा हर चीज से सुरक्षित और निडर रहोगे।