Pehla Kalma Tayyab: In Arabic, Hindi, English with Tarjuma. बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम, अस्सलामुअलैकुम वारहमतुल्लाहि वबरकातुह, मेरे प्यारे इस्लामी भाई बहनो, इस्लाम में ये सब पहला कलमा है। इस कलमे को कलमे तय्यब कहा जाता है। मुस्लिम के अलावा कोई भी गैर मुस्लिम भाई या बहन को इस्लाम कबूल करना चाहता है तो ये कलमा पढ़ते हैं और इस्लाम को कबूल करते हैं। इंशाल्लाह आज हम पहला कलमा पढ़ना और उसका तर्जमा सीखते हैं। अल्लाह हमें मुकम्बल पढ़ने की और सिखने की तोफ़िक़ आता करे आमीन।
Pehla Kalma Tayyab In Arabic
لا إله إلا الله محمد رسول الله
Pehla Kalma Tayyab In Hindi
ला इलाहा इलल्लाहु मुहम्मदुर्रसूलुल्लाहि
Pehla Kalma In Roman English
La Ilaha Illallaahu Muhammadur Rasoolullaah
Pehla Kalma with Hindi Tarjuma
अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और हज़रत मुहम्मद सलल्लाहो अलैहि वसल्लम अल्लाह के रसूल है।
First Kalma In English Translation
There is no god except Allah and Hazrat Muhammad Sallallahu Alaihi Wasallam is the Messenger of Allah.
मेरे प्यारे इस्लामी भाई बहनो, आज हमने पहला कलमा तय्यब अरबी, हिंदी, अंग्रेजी में उसका तर्जुमा (Phela Kalma Tayyab In Hindi, Arabic, English with Tarjuma) के साथ सीखा। हज़रत आपने इस पोस्ट से आज पहला कलमा सिखा है, तो आप इस पोस्ट को शेयर करें ताकि आपको भी इसका सवाब मिले।