Chotha Kalma(4 Kalma Tauheed):In Hindi, Arabic, English With Tarjuma. बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम, अस्सलामुअलैकुम वारहमतुल्लाहि वबरकातुह, मेरे प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों. यह इस्लाम का चौथा कलमा है जिसे कलमा तौहीद कहा जाता है। इंशाअल्लाह आज हम चौथा कलमा तर्जुमा के साथ सीखेंगे और अल्लाह से दुआ करते हैं, हमें इसको याद करने की और समझने की तौफीक आता करे।
Chotha Kalma(4 Kalma) in Arabic
لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللهُ وَحْدَهٗ لَا شَرِيْكَ لَهٗ لَهُ الْمُلْكُ وَ لَهُ الْحَمْدُ يُحْىٖ وَ يُمِيْتُ وَ هُوَحَیٌّ لَّا يَمُوْتُ اَبَدًا اَبَدًاؕ ذُو الْجَلَالِ وَالْاِكْرَامِؕ بِيَدِهِ الْخَيْرُؕ وَهُوَ عَلٰى كُلِّ شیْ قَدِیْرٌؕ
Chotha Kalma(4 Kalma) in Hindi
ला इलाह इल्लल्लाहु वह्दहु ला शरीक लहू लहुल मुल्कू व लहुल हम्दु युहयी व युमीतु वहुवा हय्युल ला यमूतु अबदन अबदा ज़ूल जलालि वल इकराम बियदिहि-हिल खैर वहुवा अला कुल्ली शैइन क़दीर.
4 Kalma in Roman English Transliteration
La Ilaha Illallahu Wahdahu La Shareeka Lahu Lahul Mulku Walahul Hamdu Yuhyi Wa Yumeetu Wa Huwa Hayyul La Yamootu Abadan Abada Zul Jalali Wal Ikraam Biyadihil Khair Wahuwa Ala Kulli Shayin Qadeer.
Chotha Kalma Tarjuma in Hindi
अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं , वह एक है और उसका कोई साझीदार नहीं, सबकुछ उसी का है और सारी तारीफ़ें उसी अल्लाह के लिए है। वही ज़िंदा करता है और वही मारता है और वोह मौत से पाक है । वोह बड़े जलाल और बुजुर्गी वाला है। अल्लाह के हाथ में हर तरह की भलाई है और वोह हर चीज़ पर क़ादिर है।
Chotha Kalma in English
There is no god except Allah, He is one and He has no partner, everything belongs to Him and all praise is due to Allah. He gives life and He kills and He is pure from death. He is very proud and old. Every kind of good is in the hands of Allah and He is capable over everything.
मेरे प्यारे इस्लामी भाई बहनो, आज हमने चौथा कलमा तर्जुमे के साथ सीखी, अगर आपको ये पोस्ट से कुछ सिखने को मिला है, तो आप इससे दूसरों को शेयर कर सवाब के हकदार बने.