Safar Ki Dua in Hindi, Arabic, English: अस्सलामुअलैकुम वरहमतुल्लाहि वबरकातुह, हज़रात सफर पर जाने से पहले हमेशा सफर की दुआ पढ़ा करो। इंशाल्लाह आज हम सफर की दुआ जो निचे अरबिक, हिन्दी ओर इंग्लिश में उसके तर्जुमे के साथ सीखेंगे। इंशाल्लाह अल्लाह हमको इस दुआ को याद करने की और इस पर अमल करने की तौफीक आता करे। अमीन.
Safar Ki Dua In Arabic
سُبْحَانَ الَّذِي سَخَّرَ لَنَا هَذَا وَمَا كُنَّا لَهُ مُقْرِنِينَ وَإِنَّا إِلَى رَبِّنَا لَمُنْقَلِبُونَ
Safar Ki Dua In Hindi
सुब्हान अलाधि सखर लाना हदा वामा कुना लाह मुकरिनिन व’आईना ‘इइला रबीना लामुनकालिबुना।
Safar Ki Dua In Roman English
Subhana-alladhi sakh-khara la-na hadha wa ma kunna la-hu muqrinin. Wa inna ila Rabbi-na la munqalibun.
Safar Ki Dua Tarjuma in Hindi
पाक है वह ज़ात जिसने इस सवारी को हमारे क़ाबू में कर दिया है, हालांकि हम इसे अपने क़ाबू में नहीं कर सकते थे। हम अपने रब की ओर लौट कर जाने वाले हैं।
Safar ki Dua in English
Glory to him who has bought this vehicle under our control, though we were unable to control it ourselves, and indeed, to our lord, we will surely return.