Salatul Hajat Ki Dua: In Arabic, Hindi, English with Tarjuma. बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम, अस्सलामुअलैकुम वारहमतुल्लाहि वबरकातुह, मेरे प्यारे इस्लामी भाइयों और बहनों, ये सालतुल हाजत की दुआ है, जिसको सलातुल हाजत की नमाज़ के बाद पढ़ी जाती है. सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई हुई सलातुल हाजत की दुआ को हिंदी,अरबिक, इंग्लिश विथ तर्जुमा सीखेंगे. इंशाल्लाह अल्लाह हमने इस्को यद् कर अमल करनेकी तौफीक अता करे, अमीन.
Salatul Hajat Ki Dua in Arabic
لاَ إِلَهَ إِلاَّ اللَّهُ الْحَلِيمُ الْكَرِيمُ سُبْحَانَ اللَّهِ رَبِّ الْعَرْشِ الْعَظِيمِ الْحَمْدُ لِلَّهِ رَبِّ الْعَالَمِينَ أَسْأَلُكَ مُوجِبَاتِ رَحْمَتِكَ وَعَزَائِمَ مَغْفِرَتِكَ وَالْغَنِيمَةَ مِنْ كُلِّ بِرٍّ وَالسَّلاَمَةَ مِنْ كُلِّ إِثْمٍ لاَ تَدَعْ لِي ذَنْبًا إِلاَّ غَفَرْتَهُ وَلاَ هَمًّا إِلاَّ فَرَّجْتَهُ وَلاَ حَاجَةً هِيَ لَكَ رِضًا إِلاَّ قَضَيْتَهَا يَا أَرْحَمَ الرَّاحِمِينَ
Salatul Hajat Ki Dua in Hindi
ला इलाहा इल्लल्लाह अल-हलीमुल-करीम। सुब्हान अल्लाह रब्बिल-`अर्शिल-`अज़ीम। अल-हम्दुलिल्लाहि रब्बिल-‘अलामीन। असलुका मुजिबाती रहमतिका वा `अज़ाईम मग़फिरतिका, वल-ग़नीमाता मिन कुल्ली बिर्रिन, वास-सलामाता मिन कुल्ली इस्मिन, ला तदा` ली जन्बन इल्ला ग़फ़रताहु, वा ला हम्मन इल्ला फर्रजताहु, वला हाजतन हिया लका रिज़ान इल्ला कजैताहा, या अरहम अर-रहिमीन.
Salatul Hajat Ki Dua in Roman English
La ilaha illallah Al-Halimul-Karim. Subhan Allah Rabbil-`Arshil-`Azim. Al-Hamdulillahi Rabbil-`Alamin. As’aluka mujibati rahmatika wa `aza’im maghfiratika, wal-ghanimata min kulli birrin, was-salamata min kulli ismin, la tada` li janban illa ghafartahu, wa la hamman illa farrajtahu, wa la Hajatan hiya laka rijan Illa Qajaitaha, ya arham ar-rahimin.
Salatul Hajat Ki Dua Trajuma in Hindi
अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं वो बुर्दबार बुजुर्ग है पाक है, अल्लाह अर्शे अज़ीम का मालिक है, सब तरीफे अल्लाह रब्बुल आलमीन के लिए है, मै सवाल करता हूँ असबाब आपकी रहमत के आपके बख्शीस सामान की, और हर नेकी के हिस्से की, और सलामती हर गुनाह से, न छोड़िए मेरा कोई गुनाह मगर उसे बख्श दीजिए, और न कोई परेशानी मगर उसे दूर कर दीजिए, और न कोई हाजत जो आपकी पसंददीदा हो मगर उसे पूरी कर दीजिए, ऐ सबसे ज्यादा रहम करने वाले है |
Salatul Hajat Ki Dua In English
There is no god except Allah, He is Forgiving, Elder and Pure. Allah is the Owner of the Great Throne. All praise is for Allah, the Rabbul Aalameen. I ask for the reasons of your mercy, your gifts, and the share of every good deed, and safety from every sin. Do not leave any of my sins but forgive it. And do not leave any difficulty but remove it. And do not have any need that is pleasing to you but fulfill it. O You are the most merciful.
मेरे प्यारे इस्लामी भाई बहनो, आज हमने सलातुल हाजत की दुआ तर्जुमे के साथ सीखी, अगर आपको ये पोस्ट से कुछ सिखने को मिला है, तो आप इससे दूसरों को शेयर कर सवाब के हकदार बने.